कोण्डागांव
561 बोरा धान जब्त
10-Jan-2025 9:46 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोंडागांव, 10 जनवरी। राजस्व, खाद्य और मंडी विभाग के अधिकारियों की उडऩदस्ता टीम द्वारा 561 बोरी धान अवैध परिवहन के दौरान पकड़ा गया।
आज एसडीएम केशकाल अंकित चौहान के नेतृत्व में उडऩदस्ता की संयुक्त टीम द्वारा इरागांव में एक ट्रक में लगभग 224.40 क्विंटल के 561 बोरी धान अवैध परिवहन के दौरान पकड़ा गया। उक्त धान को ट्रक सहित ज़ब्त कर थाना में रक्षार्थ सुपुर्द किया गया है। इस दौरान संयुक्त टीम में तहसीलदार जयेंद्र देवांगन, खाद्य निरीक्षक गुलशन ठाकुर, मंडी निरीक्षक जितेन्द्र दुबे और दीपक सरफे शामिल थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


