कोण्डागांव
सडक़ हादसे में युवक की मौत, एक घायल
10-Jan-2025 12:47 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 9 जनवरी। कोण्डागांव जिले के अनंतपुर थाना क्षेत्र में एक सडक़ दुर्घटना में युवक की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना मालगांव से डूमरगोदरा के बीच सडक़ पर हुई है। मामले में सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
पुलिस के अनुसार मृतक रूकचंद पोयाम (32) डूमरगोदरा अपने मेहमान तामेश्वर सिन्हा के साथ मोटरसाइकिल से मालगांव में बच्चे के लिए जरूरी सामान लेने गए थे। घटना के वक्त रूकचंद नशे में था। लौटते समय संतुलन बिगडऩे से मोटरसाइकिल सडक़ पर गिर गई।
इस हादसे में तामेश्वर सिन्हा के पैरों में चोट आई, जबकि रूकचंद के सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी हालत नाजुक हो गई। घायल रूकचंद को जिला अस्पताल कोण्डागांव ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


