कोण्डागांव

पानी टंकी अधूरा कार्य फिर शुरू
10-Jan-2025 12:46 PM
पानी टंकी अधूरा कार्य फिर शुरू

कोंडागांव, 9 जनवरी। तितरवंड आश्रित ग्राम पिटीसपाल स्कूल पारा का पानी टंकी अधूरा कार्य फिर से शुरू हो गया है।

जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर के ग्राम पंचायत तितरवंड आश्रित ग्राम पिटीसपाल स्थित स्कूल पारा में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत केंद्र सरकार के निर्देश अनुसार हर घर में नल से पानी आना चाहिए था, यहां का पानी टंकी बनना था पर इसे अधूरा छोड़ दिया गया था। इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे थे। बरसात के साथ -साथ गर्मी में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। कार्य को शुरू किया गया है ।

इस मामले को ‘छत्तीसगढ़’ ने प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। खबर का असर होने के बाद इसे पुन: प्रारंभ किया गया है।  ग्रामवासियों ने राहत की सांस ली है, सभी ने ‘छत्तीसगढ़’को धन्यवाद किया है।


अन्य पोस्ट