कोण्डागांव

विद्यार्थियों को बाल विवाह के दुष्प्रभावों की दी जानकारी
10-Jan-2025 12:42 PM
विद्यार्थियों को बाल विवाह के दुष्प्रभावों की दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 9 जनवरी। उत्तरा कुमार कश्यप प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के मार्गदर्शन एवं गायत्री साय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के नेतृत्व में जरीना बानो अधिकार मित्र/पैरालीगल वालिंटियर के द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खुटपारा सोनाबाल जिला कोण्डागांव में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में विद्यार्थियों को बाल विवाह के दुष्प्रभावों और इससे संबंधित कानूनों के बारे में जानकारी दी गई। इस शिविर का उद्देश्य बच्चों को इस सामाजिक कुरीति के प्रति जागरूकता करना और इसके खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रोत्साहित करना था।

 इस शिविर का उद्देश्य छात्रों को शिक्षित करना और उनके माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाना है। बाल विवाह को समाप्त करना केवल कानून का पालन करना नहीं, बल्कि यह समाज की उन्नति के लिए भी आवश्यक है। इस अवसर पर सुदामा कौशिक प्रधान अध्यापक एवं शिक्षक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट