कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 8 जनवरी। कल उत्तरा कुमार कश्यप प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के मार्गदर्शन में एवं गायत्री साय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के नेतृत्व में जरीना बानो एवं हसीना खान अधिकार मित्र/पैरालीगल वालिंटियर के द्वारा शासकीय जनपद प्राथमिक शाला सोनाबाल एवं शासकीय प्राथमिक शाला बंधापारा सोनाबाल जिला कोण्डागांव में विद्यार्थियों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी दी गई।
इस शिविर का उद्देश्य बच्चों को उनके शरीर की सुरक्षा, आत्मसम्मान और किसी भी अनुचित व्यवहार की पहचान करने के लिए शिक्षित करना था। श्रीमती हसीना खान ने सरल और प्रभावी तरीके से बच्चों को गुड टच और बैड टच के बीच अंतर समझाया।
उन्होंने बच्चों को आत्मरक्षा के टिप्स, किसी भी संदिग्ध परिस्थिति में मदद मांगने के तरीके, और भरोसेमंद व्यक्तियों (माता-पिता, शिक्षक या पुलिस) से अपनी समस्याएं साझा करने के महत्व पर जोर दिया और चाईल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098 के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर ईश्वरी कौर्माय प्रधान अध्यापिका शासकीय जनपद प्राथमिक शाला सोनाबाल एवं सुशीला पात्रे प्रधान अध्यापिका शासकीय प्राथमिक शाला बंधा पारा सोनाबाल जिला कोण्डागांव उपस्थित थे।


