कोण्डागांव

हमर सोन चिरईया लोक कला मंच की शानदार प्रस्तुति
07-Jan-2025 10:45 PM
 हमर सोन चिरईया लोक कला मंच की शानदार प्रस्तुति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 7 जनवरी। जिले के ग्रामीण वनांचल में बसे ग्राम बुढ़ाकसा में नववर्ष पर हमर सोन चिरईया लोक कला मंच के द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

स्थानीय लोक कलाकारों के द्वारा बस्तर और छत्तीसगढ़ की वैभवशाली विरासत को संजोए रखने के लिए विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई, जिसमें विशेषकर छत्तीसगढ़ी बस्तरिया लोक नृत्य, आदिवासी, सुवा ददरिया नृत्य, जल-जंगल और पर्यावरण बचाओ पर शानदार अभिनय कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर ग्राम के सरपंच फिरती कोर्राम ने बताया कि नववर्ष पर ग्रामीणजनों के आह्वान पर अंचल के ही हमर सोन चिरईया लोक कला मंच के स्थानीय कलाकारों द्वारा ऐसे शानदार प्रदर्शन निश्चित ही हमारे पुरातन रीति-नीति और संस्कृति को संजोए रखने का काम कर रहे हैं।

लोक कला मंच के अध्यक्ष खीरचंद दीवान,उपाध्यक्ष हरेंद्र दीवान,सचिव देवेंद्र नेताम ने बताया कि बस्तर के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है अपितु उन्हें मार्गदर्शन और तराशने की आवश्यकता है। हमारे स्थानीय कलाकारों के द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामों में त्योहारों,मेला-मड़ई और अन्य अवसरों पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी जा रही है।


अन्य पोस्ट