कोण्डागांव

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मुकेश चंद्राकर हत्या में बिंदुवार जांच की मांग उठाई
06-Jan-2025 10:20 PM
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मुकेश चंद्राकर हत्या में बिंदुवार जांच की मांग उठाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 6 जनवरी। बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोण्डागांव में प्रेस वार्ता की। उन्होंने हत्या के मामले की निष्पक्ष और बिंदुवार जांच की मांग करते हुए भाजपा पर तीखे आरोप लगाए। भूपेश बघेल ने कहा कि यह हत्या सिर्फ एक पत्रकार पर हमला नहीं है, बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है। 

 उन्होंने तीन प्रमुख बिंदुओं पर जांच की मांग की। सबसे पहले, यह स्पष्ट किया जाए कि आरोपी भाजपा में शामिल था या नहीं। दूसरा, आरोपी के मुख्यमंत्री निवास में जाने के वीडियो फुटेज को सार्वजनिक किया जाए, इस बात की भी जांच हो। तीसरा, 50 करोड़ रुपए के कार्य को 120 करोड़ में स्वीकृत कर 90  फीसदी भुगतान किए जाने के मामले की जांच होनी चाहिए।  उन्होंने कहा कि यह मामला सिर्फ हत्या का नहीं है, बल्कि इसमें बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार और राजनीतिक संरक्षण का संदेह है।

भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे मामलों में आरोपियों को संरक्षण देकर सरकार न्याय की प्रक्रिया को प्रभावित कर रही है।


अन्य पोस्ट