कोण्डागांव

सीआरपीएफ का खेल मेला, ग्रामीण युवाओं में उत्साह
06-Jan-2025 10:17 PM
सीआरपीएफ का खेल मेला, ग्रामीण युवाओं में उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 6 जनवरी। सुकमा जिले के मारीपारा और कुकानार कैम्प में 188वीं वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा 4 जनवरी को खेल मेले का आयोजन किया गया। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को मुख्यधारा से जोडऩे के उद्देश्य से भारत सरकार के निर्देशानुसार यह आयोजन किया गया।

कमांडेंट भवेश चौधरी के निर्देश पर और द्वितीय कमान अधिकारी अभिज्ञान कुमार के नेतृत्व में क्रिकेट और वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन हुआ। इस दौरान ग्राम रोकेल और केराटोंग की टीमों के बीच क्रिकेट मैच और टंगारस व डोलेरस गांव की टीमों के बीच वॉलीबॉल मैच आयोजित किए गए। विजयी टीमों को ट्रॉफी देकर प्रोत्साहित किया गया। 

द्वितीय कमान अधिकारी अभिज्ञान कुमार ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सीआरपीएफ के जवान आपकी सुरक्षा और मदद के लिए सदैव तत्पर हैं। इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीणों और सुरक्षाबलों के बीच आपसी विश्वास और भाईचारे को बढ़ावा देना है, जो सफलतापूर्वक पूरा हो रहा है। इसके साथ ही, युवाओं को सीआरपीएफ में भर्ती प्रक्रिया की जानकारी दी गई और भविष्य की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। यह आयोजन ग्रामीण युवाओं में सुरक्षा बलों के प्रति विश्वास बढ़ाने और उन्हें खेलों के माध्यम से अपने भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में प्रेरित करने के लिए महत्वपूर्ण रहा।


अन्य पोस्ट