कोण्डागांव

लापता नाबालिग, लौटने पर संदिग्ध मौत
03-Jan-2025 10:48 PM
लापता नाबालिग, लौटने पर संदिग्ध मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 3 जनवरी। कोण्डागांव के जिला अस्पताल में इलाज के दौरान 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा की मौत हो गई। छात्रा ने कथित रूप से कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर ली। सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

बताया जा रहा हैं कि, मृतिका सीमा कोर्राम पिछले तीन वर्षों से अपने मामा के घर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। रिपोर्ट के अनुसार 25 दिसंबर को सीमा घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। परिवारवालों ने उसकी तलाश की और उसे बफना निवासी बिरेंद्र के घर से बरामद किया।

सीमा को 1 जनवरी को वापस घर लाया गया। उसी दिन दोपहर के समय उसे उल्टियां होने लगीं, जिनमें से कीटनाशक की गंध आ रही थी। स्थिति बिगडऩे पर उसे जिला अस्पताल कोण्डागांव में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 2 जनवरी को सीमा की मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि मृतिका ने कीटनाशक का सेवन किया था। हालांकि, इस आत्मघाती कदम के पीछे की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने घटना के अन्य पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट