कोण्डागांव

वेतनमान-सेवा शर्तों में सुधार की मांग
02-Jan-2025 10:26 PM
वेतनमान-सेवा शर्तों में सुधार की मांग

सहायक पशु चिकित्सा अफसरों ने कोण्डागांव विधायक को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 2 जनवरी। छत्तीसगढ़ सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ ने कोण्डागांव विधायक लता उसेंडी को उनके कोण्डागांव स्थित निवास पर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों के वेतनमान में सुधार और सेवा शर्तों में समानता की मांग की गई। 

ज्ञापन में बताया गया कि सहायक पशु चिकित्सा अधिकारियों को लंबे समय से उचित पदोन्नति और वेतनमान का लाभ नहीं मिल रहा है। अन्य विभागों के समान पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को उच्च वेतनमान और सुविधाएं प्राप्त हैं, जबकि सहायक पशु चिकित्सा अधिकारियों को 5200-20200 ग्रेड पे 2800 रुपये दिया जा रहा है। संघ ने मांग की कि यह वेतनमान बढ़ाकर 15600-39100 ग्रेड पे 5400 किया जाए।   ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि सहायक पशु चिकित्सा अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा जारी वित्त निर्देश 43/2018 के तहत वेतनमान का लाभ 1 जनवरी 2016 से मिलना चाहिए, लेकिन यह अभी तक लागू नहीं किया गया है। संघ ने मांग की कि इस निर्देश को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए। 

संघ ने बताया कि अन्य विभागों के समान स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों को तृतीय समयमान वेतनमान का लाभ दिया जा रहा है, जबकि सहायक पशु चिकित्सा अधिकारियों को यह सुविधा नहीं मिल रही। इसके चलते इन अधिकारियों को आर्थिक और मानसिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।  ज्ञापन सौंपने के दौरान संघ के प्रतिनिधियों ने विधायक से आग्रह किया कि इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया जाए और मुख्यमंत्री तक इन मांगों को पहुंचाया जाए, ताकि अधिकारियों को उनके अधिकारों का लाभ मिल सके।


अन्य पोस्ट