कोण्डागांव

छोटे बंजोड़ में एनएसएस शिविर, दी कई जानकारी
31-Dec-2024 9:52 PM
छोटे बंजोड़ में एनएसएस शिविर, दी कई जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 31 दिसंबर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ेकनेरा,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करंजी एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़े बेंद्री में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष संयुक्त शिविर ग्राम छोटे बंजोडा में जिला संगठक शशिभूषण कन्नौजे के मार्गदर्शन और कार्यक्रम समन्वयक डॉ. डी एल पटेल के निर्देशानुसार आयोजित किया गया।

 जिला शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा से जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेन्द्र ठाकुर ने बताया कि जन जागरण रैली योग अभ्यास जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. सीबी वर्मा के द्वारा बच्चों को सिखाया गया। विभिन्न विषयों पर बौद्धिक परिचर्चा के दौरान सुखराम सोरी के द्वारा हमारे आसपास की वनस्पतियों एवं रसोई में उपलब्ध सामग्रियों के द्वारा सामान्य रोग एवं गंभीर रोगों के चिकित्सा के संबंध में जानकारी दी गई।

कृषि विभाग से आए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कामेश्वर साहू द्वारा उन्नत कृषि आधुनिक कृषि यंत्रों का उपयोग कीटों से बचाव के द्वारा कृषि उत्पादन को बढ़ाने की जानकारी दी गई। उपसंचालक मत्स्य विभाग योगेश्वर देवांगन के द्वारा मछली की प्रजाति पहचान मत्स्य पालन के फायदे सब्सिडी के संबंध में सविस्तार जानकारी दी गई।पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग से आए एके नेताम द्वारा नशा से होने वाला कुप्रभाव एवं समाज परिवार में होने वाली हानि तथा नशा मुक्ति केंद्र बनियागांव के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई।

स्वयंसेवकों के द्वारा जिज्ञासु युक्त प्रश्नों का समाधान करते हुए उनकी इच्छानुरूप प्रश्नों के उत्तर दिए जिससे ग्रामीण व स्वयंसेवक लाभान्वित हुए। शिविर के दौरान स्वयंसेवकों के द्वारा ग्राम संपर्क कर कुपोषण जल से संबंधित साधनों का उपयोगी एवं अनुपयोगी जल स्रोतों की जानकारी गांव-गांव संक्रामक बीमारियों की जानकारी प्राप्त कर स्वच्छता एवं नशा मुक्ति की जानकारी दी गई।

 विभिन्न प्रकार के ग्रामीण एवं एनएसएस खेल स्वयंसेवक तथा ग्रामीणों के द्वारा खेला गया। शिविर में सांस्कृतिक रैली के माध्यम से एकता अखंडता सद्भावना हेतु रैली निकाली गई।

परियोजना कार्य के दौरान स्वयंसेवकों ने प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला में गेट लगाया बालिका शौचालय एवं प्राथमिक शाला में रंग रोगन,नयापारा प्राथमिक शाला में किचन गार्डन हेतु क्यारी निर्माण,ग्राम पंचायत भवन के परिसर एवं गांव के नलकूपों के पास सोखता गड्ढा का निर्माण, गांव में स्वच्छता के माध्यम से कुपोषण रैली के द्वारा जन जागरूकता फैलाई गई।

माध्यमिक शाला खेल परिषद में मंच निर्माण किया गया। रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा नशा मुक्ति बाल विवाह कुपोषण शिक्षा जागरूकता संबंधी नाटक दिखाकर ग्रामीणों में जागरूकता का संदेश दिया गया।

इस दौरान कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर डीएल पटेल का औचक निरीक्षण कर स्वयंसेवकों को एनएसएस की जीवनचर्या,जीवन शैली राष्ट्र व समाज के लिए स्वयंसेवकों के कर्तव्यों के संबंध में मार्गदर्शन करते हुए   एनएसएस द्वारा किए जा रहे परियोजना कार्यों का अवलोकन किया गया।

स्वयंसेवकों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए लक्ष्य प्राप्ति के लिए आगामी बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने हेतु शुभकामनाएं व आशीर्वाद प्रदान किया। सात दिवसीय विशेष शिविर में वरिष्ठ स्वयं सेवकों जैसे यशोदा पांडे,गोविंद भारद्वाज,राहुल भारद्वाज,घनश्याम राठौर, देवी साहू,लुषिपा नाग, मान बत्ती नेताम,ज्ञानेश्वरी कोर्राम,यशोदा कोर्राम, काजल नेताम,सुरेखा नेताम, देवेंद्र सेठिया,रयतु  कश्यप,रोहित मानिकपुरी, आकाश सलाम एवं राजेश का भी योगदान सराहनीय रहा।


अन्य पोस्ट