कोण्डागांव

सिख समुदाय ने निकाली शहादत रैली, बाबा जोरावर सिंह और फतेह सिंह को दी श्रद्धांजलि
27-Dec-2024 9:54 PM
सिख समुदाय ने निकाली शहादत रैली, बाबा जोरावर सिंह और फतेह सिंह को दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 कोण्डागांव, 27 दिसंबर। कोण्डागांव जिला के सिख समुदाय ने बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत को नमन करते हुए 26 दिसंबर की शाम गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा से एक शहादत रैली निकाली। इस रैली में बड़ी संख्या में सिख समुदाय के महिला, पुरुष, बच्चे, और बुजुर्ग शामिल हुए। 

 रैली जय स्तंभ चौक पर पहुंची, जहां बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह को श्रद्धांजलि दी गई और उनकी स्मृति में अरदास की गई।

गुरु सिंह सभा के ज्ञानी गुरप्रीत सिंह ने इस अवसर पर कहा, गुरु गोविंद सिंह जी के छोटे पुत्रों और माता बुजुर्ग कौर की शहादत को याद कर आज उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। उनके बलिदान ने सिख धर्म की नींव को और मजबूत किया।

 गुरु सिंह सभा के सचिव मनोहर सिंह सग्गू ने बताया कि सुबह से गुरुद्वारे में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शाम को रैली के माध्यम से जय स्तंभ चौक पर बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

 इस आयोजन ने सिख समुदाय के सभी वर्गों को एक साथ लाकर उनकी संस्कृति और बलिदान की परंपरा को उजागर किया। यह आयोजन सिख धर्म के गौरवशाली इतिहास को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण कदम है।  रैली के दौरान उपस्थित लोगों ने बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की वीरता और उनके बलिदान को याद कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। 


अन्य पोस्ट