कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 27 दिसंबर। गुरुवार को गायत्री साय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नेतृत्व में बड़ेेबजोडा मेें उच्चतर माध्यमिक करांजी, बडेबेन्दरी,व कनेरा विद्यालय द्वारा लगाये गये सात दिवसीय एनएसएस कैम्प में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में सुरेन्द्र कुमार भट्ट प्रतिधारक अधिवक्ता प्रबंध कार्यालय कोण्डागांव ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में जानकारी दी।
कानून के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से छात्र-छात्राओं को लंैगिक अपराधों से बालको का संरक्षण आधिनियम 2012 (पॉक्सो एक्ट ) , बाल विवाह अधिनियम 2006 के तहत बाल विवाह पर रोक लगाने व इस तरह के विवाह के खिलाफ बढ़ावा देने वालो के सजा के संबंध में व बाल श्रम, मानव तस्करी, साईबर क्राईम, मोबाइल से होने वाले अपराध , लंैगिक अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 व मोटरयान दुर्घटना अधिनियम 2019 व 06 से 14 वर्ष तक बच्चो नि:शुल्क शिक्षा का अधिकार व किशोर न्याय बोर्ड के संबंध में कानूनी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर एनएसएस कैंप के कार्यक्रम अधिकारी पीसी ठाकुर, तिलक राम मांडवी, भूपेश्वरी ठाकुर सरपंच जेठू राम पोयम अधिकार मित्र विवेक कश्यप एवं स्वयंसेवक नरेश पांडे, मोबिन भारद्वाज व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।