कोण्डागांव

शिक्षा गुणवत्ता सुधार और परीक्षा तैयारियों पर जोर
27-Dec-2024 9:52 PM
शिक्षा गुणवत्ता सुधार और परीक्षा तैयारियों पर जोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 कोण्डागांव, 27 दिसंबर। कोण्डागांव के खंड स्रोत समन्वय कार्यालय में 26 दिसंबर को जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य चांडक ने जिले के सभी हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों के साथ बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम की तैयारी और जिले में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की योजना पर चर्चा करना था। 

 जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य चांडक ने कहा कि परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के मानसिक तनाव को कम करने के लिए प्रधानमंत्री बच्चों से संवाद करेंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि स्कूल स्तर पर बच्चों को प्रश्न तैयार करने का अभ्यास कराया जाए। यदि जिले के किसी बच्चे का प्रश्न प्रधानमंत्री के समक्ष रखा जाता है, तो यह जिले के लिए सम्मान की बात होगी।

आदित्य चांडक ने बताया कि जिले में 164 हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल हैं, जिनमें लगभग 18 हजार विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि दसवीं के लिए न्यूनतम 90त्न और बारहवीं के लिए 100त्न परीक्षा परिणाम का लक्ष्य रखा जाए। साथ ही, इस वर्ष पहली बार पांचवी और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिसके लिए भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 

बैठक में महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए, जिसके तहत बच्चों को प्री-बोर्ड परीक्षा के लिए समय पर अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाए। शिक्षकों को नियमित रूप से बच्चों की प्रगति का आकलन करना होगा। परीक्षा केंद्रों और संसाधनों की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी मनोज दुबे, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। सभी ने परीक्षा की सफलता सुनिश्चित करने के लिए अपनी जिम्मेदारियों पर चर्चा की। 


अन्य पोस्ट