कोण्डागांव

गुण्डाधुर कॉलेज की छात्रा मुस्कान का बीएसएफ में चयन
26-Dec-2024 10:37 PM
गुण्डाधुर कॉलेज की छात्रा मुस्कान का बीएसएफ में चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 26 दिसंबर। शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोंडागांव की छात्रा मुस्कान शर्मा का बीएसएफ में चयन हुआ है, जिससे महाविद्यालय में हर्ष व्याप्त है।

महाविद्यालय के करियर गाइडेंस और प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के प्रभारी नसीर अहमद ने बताया कि मुस्कान शर्मा नगर के फर्नीचर व्यवसायी संजय शर्मा और रोशनी शर्मा की पुत्री है। मुस्कान ने गणित विषय लेकर महाविद्यालय से सन 2024 में बीएससी की पढ़ाई पूरी की है। महाविद्यालय के करियर गाइडेंस सेमिनार के दौरान मुस्कान को एसएससी जीडी के बारे में पता चला तो उसने घर जाकर अपने पिता से इस सिलसिले में बात की, उन्होंने ही मुस्कान को इस फील्ड में करियर बनाने हेतु प्रेरित भी किया और हर संभव कोशिश की।

कॉलेज की पढ़ाई के साथ ही मुस्कान ने ऑनलाइन कोचिंग भी जॉइन की तथा फिजिकल और मेडिकल की तैयारी अपने भाई रजत के साथ मिलकर करती रहीं। फरवरी 2024 में एसएससी जीडी कांस्टेबल एग्जाम क्वालीफाई किया और उसके बाद फिजिकल के साथ मेडिकल भी निकाल लिया। मुस्कान का ज्वाइनिंग लेटर इसी सप्ताह आने की संभावना है तथा जॉइनिंग जनवरी-फरवरी 2025 में होनी है।

मुस्कान अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों के साथ अपने परिवार को देती हैं और अपने पिता को ही अपना मेंटर मानती हैं। मुस्कान की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चेतन राम पटेल सहित सभी प्राध्यापकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।


अन्य पोस्ट