कोण्डागांव

स्वामी आत्मानंद स्कूलों में बजट की कमी, 5 लाख के बजाए मिले मात्र 79 हजार
26-Dec-2024 10:35 PM
स्वामी आत्मानंद स्कूलों में बजट की कमी, 5 लाख के बजाए मिले मात्र 79 हजार

संचालन में आ रहीं चुनौतियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 26 दिसंबर। कोण्डागांव जिले में संचालित 20 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को बजट की कमी के कारण संचालन में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन स्कूलों में करीब 600 से अधिक शिक्षक कार्यरत हैं, जो विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में लगे हुए हैं। लेकिन, वर्तमान में बजट की अपर्याप्तता ने शिक्षण कार्य और अन्य गतिविधियों को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। 

बीते वर्ष प्रति स्कूल 5 लाख रुपये की राशि कंटिन्जेंसी फंड के रूप में प्रदान की गई थी, जबकि इस वर्ष अब तक केवल 79,000 रुपये का ही भुगतान हुआ है। इस कमी के कारण परीक्षा संचालन, स्टेशनरी खरीद और अन्य बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने में कठिनाई हो रही है। बजट की इस कमी के चलते स्कूल प्रबंधन को परीक्षा संचालन और शिक्षण सामग्री की व्यवस्था में समस्याएं आ रही हैं। इससे न केवल शिक्षकों बल्कि विद्यार्थियों पर भी नकारात्मक प्रभाव पडऩे की संभावना है। 

 इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य चांडक ने कहा, बजट की कमी का मामला शासन के समक्ष रखा गया है। जैसे ही शासन से आवंटन प्राप्त होगा, स्कूलों को तुरंत राशि प्रदान की जाएगी। हालांकि शिक्षकों की सैलरी पर किसी भी तरह का कोई समस्या नहीं है, सभी शिक्षकों को समय पर वेतन दिया जा रहा है।

बजट की कमी से न केवल प्रशासनिक व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं, बल्कि बच्चों की शिक्षा और उनके समग्र विकास पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। सरकार द्वारा समय पर बजट आवंटित न किए जाने से स्कूल प्रबंधन असमंजस की स्थिति में है।


अन्य पोस्ट