कोण्डागांव

श्री साईं जन्मोत्सव पर भजन-कीर्तन और आरती
25-Dec-2024 10:06 PM
 श्री साईं जन्मोत्सव पर भजन-कीर्तन और आरती

बारिश के कारण कुछ पारंपरिक आयोजन प्रभावित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 25 दिसंबर। विकास नगर स्थित साईं मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 25 दिसंबर को श्री साईं जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साईं भक्त शामिल हुए। हालांकि, इस बार लगातार बारिश के चलते जन्मोत्सव के कुछ पारंपरिक आयोजन प्रभावित हुए। 

साईं समिति के प्रवीण ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास नगर में साईं दरबार की स्थापना 1995 में की गई थी, लेकिन लगभग 40 वर्षों से यहां साईं जन्मोत्सव का आयोजन होता आ रहा है। हर साल की तरह इस बार भी भक्तों की श्रद्धा में कमी नहीं आई। 

बारिश के कारण इस वर्ष नगर भ्रमण और पालकी यात्रा का आयोजन नहीं हो सका, लेकिन सभी धार्मिक अनुष्ठान समय और नियम के अनुसार संपन्न किए गए। सुबह से ही साईं मंदिर में भजन-कीर्तन और आरती का आयोजन हुआ। इसके बाद मंदिर परिसर में विशाल भंडारा आयोजित किया गया, जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। 

साईं भक्तों का कहना है कि भले ही मौसम ने नगर भ्रमण को प्रभावित किया हो, लेकिन भक्तों की आस्था और साईं के प्रति समर्पण में कोई कमी नहीं आई। आयोजकों ने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में कार्यक्रम और भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा।


अन्य पोस्ट