कोण्डागांव

मासूम को दो बार डसा सांप, भर्ती
25-Dec-2024 10:04 PM
मासूम को दो बार डसा सांप, भर्ती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 25 दिसंबर। कोण्डागांव जिले के मोहलाई गांव निवासी हेमचंद कश्यप के दो वर्षीय बेटे गुलशन कश्यप को नाग ने दो बार डस लिया। जिला अस्पताल में उपचार जारी है।

घटना उस समय हुई, जब गुलशन अपनी मां शुगरबत्ती के साथ नानी के घर कुसमा गांव गया हुआ था। दोपहर में आंगन में खेलते समय जहरीला सांप अचानक आया और गुलशन के पैर में डस लिया। 

परिजनों ने सांप को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन उसने मासूम को दोबारा डस लिया। सर्पदंश से गुलशन की हालत गंभीर हो गई, जिसके बाद उसे तत्काल कोण्डागांव जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में उसका उपचार जारी है।


अन्य पोस्ट