कोण्डागांव

विधिक सारक्षता शिविर
25-Dec-2024 10:02 PM
विधिक सारक्षता शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 25 दिसंबर। मंगसवार को गायत्री साय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के नेतृत्व में सुरेन्द्र कुमार भट्ट प्रतिधारक अधिवक्ता प्रबंध कार्यालय कोण्डागांव के द्वारा बुनागांव में राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर विधिक सारक्षता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में लोगों को बताया गया कि भारत में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 के तहत प्रत्येक नागरिक को अपने हितों की रक्षा करने और विक्रेताओं, व्यापारियों व कंपनी द्वारा किसी भी तरह के शोषण के खिलाफ उचित कदम उठाने का अधिकार देता है। लोगों किसी भी वस्तु पर अधिक कीमत , मिलावट और भ्रमकता जैसे मुद्दो ंके खिलाफ आवाज उठाकर लोगों को जागरूक करना है तथा ग्रामवासियों को कानूनी जानकारी देते हुए लैंगिक अपराधों से बालको संरक्षण अधिनियम 2012 मोबाईल से होने वाले अपराध, साईबर क्राईम व किसी भी मामले में नि:शुल्क अधिवक्ता के बारे में जानकारी दी गई।

इस अवसर पर बुनागांव सरपंच पंचमी कौशिक, सचिव मानसिंग मरकाम , हरीनाथ कोर्राम, दशरथ नेताम , अधिकार मित्र विवेक कश्यप , पारेश्वर देवागन एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट