कोण्डागांव

नाबालिग से रेप, आरोपी ओडिशा से गिरफ्तार
25-Dec-2024 10:01 PM
नाबालिग से रेप, आरोपी ओडिशा से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 25 दिसंबर। कोण्डागांव जिले की अनंतपुर थाना पुलिस ने नाबालिग से रेप के फरार आरोपी सोयंबर उर्फ सोयम जानी को ओडिशा के नवरंगपुर जिले से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थिया ने 4 दिसंबर को थाना अनंतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी ने उसकी नाबालिग ननद को शादी का प्रलोभन देकर जबरन शोषण किया।

 पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 366, 376(2)(ढ), 506 भादवि और 06 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। आरोपी घटना के बाद से फरार था। पुलिस ने 24 दिसंबर  को ओडिशा में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया और उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।


अन्य पोस्ट