कोण्डागांव

गृह मंत्री शाह के बयान पर बसपा ने सौंपा ज्ञापन
25-Dec-2024 10:01 PM
गृह मंत्री शाह के बयान पर बसपा ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 25 दिसंबर। जिला में बहुजन समाज पार्टी ने 24 दिसंबर को कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए विवादित बयान के विरोध में दिया गया।

बसपा प्रदेश उपाध्यक्ष देवलाल सोनवांशी ने कहा कि बहन मायावती के निर्देश पर देशभर में धरना, प्रदर्शन और ज्ञापन का आयोजन किया गया है। 

बसपा कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह से संसद में बयान वापस लेने और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की। साथ ही, प्रधानमंत्री से उनकी चुप्पी तोडऩे और जनता से माफी मांगने का आह्वान किया गया। बसपा नेताओं ने भाजपा पर चुनावी लाभ के लिए अंबेडकर की छवि का उपयोग करने और अब उनके खिलाफ टिप्पणी कर बहुजन समाज को हतोत्साहित करने का आरोप लगाया। 

इस विरोध प्रदर्शन में बसपा जिला प्रभारी सकलू चक्रधारी, जगन्नाथ नेताम, कोण्डागांव विधानसभा अध्यक्ष, केशकाल विधानसभा अध्यक्ष, और अन्य प्रमुख नेता शामिल हुए। अमरू मरकाम, नकुल नेताम, मंगल नेताम, जगतु यादव, कामदेव यादव, नंदूलाल सोरी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट