कोण्डागांव
बारिश से किसानों की बढ़ी मुश्किलें
24-Dec-2024 10:02 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 24 दिसंबर। कोण्डागांव जिला मुख्यालय में 24 दिसंबर की सुबह से ही आसमान पर घने बादल छाए रहे, जो दोपहर होते-होते बारिश में तब्दील हो गए। इस अनपेक्षित बारिश ने रवि की फसल की तैयारी कर रहे किसानों की चिंता बढ़ा दी है। किसान फसलों को नुकसान होने के डर से परेशान नजर आ रहे हैं।
इसके अलावा, धान खरीदी केंद्रों पर भी बारिश का असर दिखा। किसान और खरीदी केंद्रों के प्रभारी भीगते हुए फसल की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। लगातार हो रही बारिश से खरीदी प्रक्रिया प्रभावित हो रही है, जिससे किसानों को अपनी उपज को सुरक्षित रखने में मुश्किल हो रही है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मौसम के और बिगडऩे की संभावना जताई है, जिससे किसानों की परेशानियां और बढ़ सकती हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे