कोण्डागांव

कुसमा में डाक चौपाल, बचत खाता-बीमा की दी जानकारी
24-Dec-2024 10:01 PM
कुसमा में डाक चौपाल, बचत खाता-बीमा की दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव,  24 दिसंबर। विकासखंड कोंडागांव अंतर्गत ग्राम पंचायत कुसमा में भारतीय डाक विभाग ने मंगलवार को डाक चौपाल का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य प्रेम सिंह पोयाम तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में निराशा कोर्राम सरपंच कचोरा, आशा देवी पोयाम सचिव, जग्गो बघेल, योगेश कुमार देवांगन रोजगार सहायक, ममता श्रीवास्तव जग्गू सोढ़ी, घुडऱाम दीवान शामिल हुए हुए।

 इस मौके पर उप संभागीय निरीक्षक डाकघर आरएस मिश्रा ने डाकघर में उपलब्ध सुविधा एवं विभिन्न बचत खाता एवं बीमा के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया एवं बचत की भावना विकसित करने पर ध्यान केंद्रित किया, उन्होंने यह भी बताया कि डाक चौपाल भारतीय डाक विभाग द्वारा प्रत्येक माह आवश्यकतानुसार ग्रामीणों की मांग पर आयोजन किया जाता है।

 डाक विभाग की सेवाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्रामीण डाक सेवकों को मुख्य अतिथि के हाथों से उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।

डाक चौपाल को सफल बनाने मुख्य रूप से पोस्ट मास्टर बानोथ राविंदर, डिकेश मिर्झा, नईम खान, भारत साहू, विदोस दिवान, पीतम बागड़े, मनीष साहू का विशेष सहयोग रहा।  इस अवसर पर गांव के महिला पुरुष व बच्चे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित कोंडागाँव उपसंभाग के समस्त ग्रामीण डाक सेवक शामिल हुए।


अन्य पोस्ट