कोण्डागांव

उल्लास चौपाल में कई आयोजन
24-Dec-2024 10:01 PM
उल्लास चौपाल में कई आयोजन

कोण्डागांव, 24 दिसंबर। ‘नवभारत साक्षरता कार्यक्रम-उल्लास’ के कार्यक्रम अंतर्गत जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कोंडागांव के अध्यक्ष एवं कलेक्टर कुणाल दुदावत  तथा उपाध्यक्ष अविनाश भोई मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोण्डागांव के मार्गदर्शन में शहर के बंधा तालाब उद्यान में उल्लास चौपाल लगाया गया।

उल्लास चौपाल में उपस्थित लोगों को जिला परियोजना अधिकारी वेणुगोपाल राव ने उल्लास केन्द्र व उनके कार्य की जानकारी दी और साक्षर भारत बनाने में योगदान देने का आग्रह किया। उन्होंने उपस्थित नागरिकों को उल्लास शपथ भी दिलाई। इससे पूर्व विकासखण्ड कोण्डागांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसोरा के विद्यार्थियों ने साक्षरता रैली निकालकर शिक्षा का महत्व बताया और ग्राम पंचायत मसोरा में उल्लास शपथ  दिलाई गई। 

साथ ही उल्लास नारे व आह्वान गीत तथा स्वच्छता व जल संरक्षण पर जन-जागरूकता अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम में शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर से व्याख्याता हेमधर साहू बीएड तथा एचडब्ल्यूबी रेंजर लीडर परमेश्वरी साहू ने गीत, नारे व नृत्य से उल्लास-नवभारत साक्षरता कार्यक्रम, उल्लास के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने में विशेष सहभागिता दी।

इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसोरा के प्राचार्य व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री गोविन्द नायडू, बीपीओ साक्षरता कोण्डागांव उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट