कोण्डागांव

मांग नहीं हुई पूरी तो होगा बस्तर बंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 23 दिसंबर। छत्तीसगढ़ सर्व पिछड़ा वर्ग समाज बस्तर संभाग ने 23 दिसंबर को पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों में आरक्षण में कटौती के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। बस्तर संभाग के सभी जिलों समेत कोण्डागांव जिला में प्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। यह प्रदर्शन समाज के प्रमुख सदस्यों और बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों की भागीदारी के साथ हुआ।
समाज ने पंचायत राज अधिनियम 2024 के तहत पिछड़े वर्ग के आरक्षण में की गई कटौती को त्रुटिपूर्ण बताते हुए इसे तत्काल सुधारने की मांग की। इसके साथ ही, दंतेवाड़ा के दो अधिकारियों के स्थानांतरण, आंदोलन में मृत आशकरण पटेल के परिवार को मुआवजा और अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही पर कार्रवाई की मांग की गई। समाज ने चेतावनी दी कि 7 दिनों के भीतर उचित कार्रवाई न होने पर 30 दिसंबर को बस्तर संभाग में महाबंद और चक्काजाम किया जाएगा।