कोण्डागांव

प्राथमिक शाला में मना विश्व ध्यान दिवस
22-Dec-2024 9:53 PM
प्राथमिक शाला में मना विश्व ध्यान दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 22 दिसंबर। एकाग्रता बढ़ाने, मानसिक शांति के लिए बच्चों ने  विश्व ध्यान दिवस मनाया।

कोंडागांव जिला अंतर्गत संचालित प्राथमिक शाला जोन्दरा पदर में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व ध्यान दिवस 21 दिसंबर को आयोजित किया गया प्रधान पाठक मधु तिवारी के मार्गदर्शन में बच्चों ने ध्यान की मुद्रा में बैठकर अभ्यास किया। साथ ही इसके लाभ व उपयोगिता के बारे में जाना 21 दिसम्बर को सूर्य भारतीय परंपरा अनुसार उत्तरायण में प्रवेश करता है। विश्व ध्यान दिवस 2024 की थीम आंतरिक शांति और वैश्विक सद्भाव पर आधारित है। ध्यान से शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक विकास होता है साथ ही शारीरिक विकारों, मानसिक अशांति, नशामुक्ति के लिए भी लाभदायक है। भागवत गीता, में भी ध्यान के बारे में बताया गया है यह भारत की विचारधारा वसुधैव कुटुम्बकम को को भी बल मिलता है।

उल्लेखनीय है कि 21 जून को पूरी दुनिया विश्व योग दिवस मनाती है वहीं ठीक 6 महीने बाद 21दिसम्बर को विश्व ध्यान दिवस मनाया जा रहा है। विश्व ध्यान दिवस में शिक्षिका स्मिता नेताम, स्वसहायता समूह की महिलाओं ने भी ध्यान योग कर बच्चों को प्रेरित किया।


अन्य पोस्ट