कोण्डागांव
कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण
22-Dec-2024 9:52 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 22 दिसंबर। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने बंधा तालाब का निरीक्षण कर पुनर्विकास और मरम्मत कार्य के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान गार्डन में बच्चों और बुजुर्गों के लिए सुविधाओं का विकास और तालाब के किनारे सौंदर्यीकरण और विद्युतीकरण के लिए स्वीकृत कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि कोण्डागांव स्थित कुल 01 करोड़ 79 लाख रुपए की लागत से बंधा तालाब का पुनर्विकास किया जाएगा, जिसके लिए कार्य प्रारंभ हो गया है। इस दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेण्डी, जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई एवं नगर पालिका सीएमओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे