कोण्डागांव

न्यायालय भवन निर्धारित स्थल पर ही निर्माण की मांग
21-Dec-2024 10:04 PM
न्यायालय भवन निर्धारित स्थल पर ही निर्माण की मांग

कोण्डागांव, 21 दिसंबर। जिला मुख्यालय कोण्डागांव के कलेक्टर कार्यालय के पास स्थित महात्मा गांधी वार्ड स्कूल मैदान में जिला न्यायालय भवन के निर्माण के लिए स्वीकृत भूमि को लेकर विवाद गहराता जा रहा है।

पहले जहां कुछ स्थानीय नागरिकों ने मैदान की सुरक्षा के नाम पर न्यायालय भवन को कहीं और स्थानांतरित करने की मांग को लेकर धरना दिया था, वहीं अब महात्मा गांधी वार्ड और अडक़ाछेपड़ा के कुछ निवासियों ने न्यायालय भवन का निर्माण निर्धारित स्थल पर ही करने की मांग उठाई है। 

 20 दिसंबर को पार्षद मनीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में वार्ड के निवासियों ने कोण्डागांव कलेक्टर से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में निवासियों ने स्पष्ट किया कि न्यायालय परिसर का निर्माण पूर्व निर्धारित स्थल पर ही किया जाए, ताकि नगर के सही और संतुलित विकास को सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने तर्क दिया कि न्यायालय जैसे महत्वपूर्ण संस्थान को दूसरी जगह स्थानांतरित करने से नगर के विकास की योजना पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

पार्षद मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि, अगर नगर की हर सार्वजनिक सुविधा को विभिन्न स्थलों पर स्थानांतरित किया जाएगा, तो शहर के सुनियोजित विकास में बाधा उत्पन्न होगी।

न्यायालय भवन का निर्माण महात्मा गांधी वार्ड स्कूल मैदान में ही होना चाहिए, क्योंकि यह स्थल प्रशासनिक और कानूनी सुविधाओं के लिए उपयुक्त है।


अन्य पोस्ट