कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 21 दिसंबर। जमशेदपुर, झारखंड में आयोजित 44वीं सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में कोण्डागांव जिले की बेटी सुशीला नेताम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ को सिल्वर मेडल दिलाया। यह प्रतियोगिता 15 से 21 दिसंबर तक आयोजित की गई है। सुशीला ने टीम इवेंट में हिस्सा लेकर यह सफलता हासिल की और कोण्डागांव जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया।
सुशीला नेताम को प्रशिक्षण आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) द्वारा दिया गया है। उनकी कोचिंग का जिम्मा हवलदार त्रिलोचन महंत ने संभाला है, जो 2016 से कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में सुशीला को प्रशिक्षण देते आ रहे हैं। आईटीबीपी के डीआईजी राणा युद्धवीर सिंह के आदेश और मार्गदर्शन में इस प्रशिक्षण को और बेहतर बनाया गया, जिसका परिणाम आज राष्ट्रीय स्तर पर दिखाई दे रहा है।
यह सुशीला का पहला बड़ा राष्ट्रीय पदक नहीं है। इससे पहले, 2023 में आयोजित पहला जनजाति तीरंदाजी नेशनल प्रतियोगिता में भी सुशीला ने छत्तीसगढ़ को टीम ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था। उनके लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन ने उन्हें छत्तीसगढ़ तीरंदाजी का उभरता सितारा बना दिया है।
सुशीला की इस सफलता ने कोण्डागांव जिले के खेल प्रेमियों और प्रशासन को गर्व महसूस कराया है। उनके प्रयासों ने साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत, समर्पण और सही प्रशिक्षण के साथ किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। कोण्डागांव के लोग उनकी इस उपलब्धि का जश्न मना रहे हैं और उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।