कोण्डागांव

जिला स्तरीय यूथ व इको क्लब प्रशिक्षण
21-Dec-2024 10:03 PM
जिला स्तरीय यूथ व इको क्लब प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 21 दिसंबर। जिला स्तरीय यूथ एवं इको क्लब प्रशिक्षण का आयोजन कोण्डागांव में 20 दिसंबर को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएमसी महेंद्र सिंह पांडे, बीईओ मनोज दुबे, एपीसी श्रीनिवास नायडू और सहदेव मरकाम, बीआरसी मालती ध्रुव और बीआरपी अशोक साहू की विशेष उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षकों और प्रशिक्षार्थियों को यूथ एवं इको क्लब के उद्देश्यों को विद्यालयों तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने और बच्चों को जागरूक करने के लिए मार्गदर्शन दिया गया। 

प्रशिक्षण सत्र के दौरान मास्टर ट्रेनर गुलेन्द्र कुमार पटेल और युगल किशोर साहू ने प्रोजेक्टर के माध्यम से प्लास्टिक साक्षरता और जमीन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी। इस प्रशिक्षण में 12 माड्यूल शामिल हैं, जिन्हें 12 सप्ताह तक बैकलेस दिनों (अवकाश वाले दिनों) में गतिविधियों के माध्यम से छात्रों को सिखाया जाएगा। प्रशिक्षकों ने पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक के उपयोग को सीमित करने के लिए जागरूकता फैलाने पर जोर दिया। 

कार्यक्रम में अधिकारियों ने प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक लागू करने की अपील करते हुए कहा कि यह पहल बच्चों के साथ-साथ समुदाय को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने में मददगार साबित होगी। प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनाना और पर्यावरणीय स्थिरता को प्रोत्साहित करना है।


अन्य पोस्ट