कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 20 दिसंबर। कोंडागांव जिला कांग्रेस अध्यक्ष झूमूकलाल दीवान ने मीडिया को जानकारी देते बताया कि टोल नाका में स्थानीय जिलेवासियों को छूट दी जाती है। स्थानीय पासिंग गाड़ी नंबर या स्थानीय आधार कार्ड देखकर स्थानीय गाडिय़ों को छूट दी जाती है, परन्तु कोंडागांव मसोरा स्थित टोल नाके में स्थानीय जनों को किसी प्रकार की छूट नहीं है, जिसे लेकर पूर्व में कांग्रेस पार्टी द्वारा कलेक्टर से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौंपा और कोंडागांव जिलेवासियों को टोल में छूट देने की मांग रखी गयी थी, परन्तु आज पर्यन्त तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई न होता देख कांग्रेस पार्टी जनहितों को ध्यान में रखकर 21 दिसंबर को मसोरा टोल नाका का घेराव करेगी और केवल एक ही मांग रखेगी कि स्थानीय कोंडागांव जिलेवासियों को मसोरा टोल में छूट प्रदान की जाये।
बात अगर नियमों की करें तो प्रति 60 किलोमीटर मे टोल लगा है यानि हमने 60 किलोमीटर अच्छी सडक़ से दूरी तय की है, उसका टैक्स सरकार को टोल के रूप मे देंगे, परन्तु कोंडागांव शहर से मसोरा टोल की दूरी मात्र 5 किलोमीटर है तो घर से निकलकर सीधे टोल में टैक्स पटाएं, यह कहां तक उचित है, यह सरासर गलत है।
कांग्रेस पार्टी शासन की ऐसे टोल टैक्स का विरोध करती है और मांग करती है कि कोंडागांव जिलेवासियों को टैक्स में छूट प्रदान की जाये।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष झूमुकलाल दीवान ने शनिवार 12 बजे मसोरा टोल नाका मे पहुंच कोंडागांव जिलेवासियों से इस नाकाबंदी टोल घेराव में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने अपील की है।