कोण्डागांव

कलेक्टर ने किया 100 साल पुराने बॉयज स्कूल का निरीक्षण
20-Dec-2024 10:42 PM
कलेक्टर ने किया 100 साल पुराने बॉयज स्कूल का निरीक्षण

भवन के नवीनीकरण का प्रपोजल भेजने की कही बात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 20 दिसंबर। कोण्डागांव कलेक्टर कुणाल दुदावत ने 18 दिसंबर को जिला मुख्यालय स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। यह विद्यालय अगस्त 1930 में स्थापित हुआ था और जल्द ही अपनी 100वीं वर्षगांठ पूरी करने जा रहा है। 

 विद्यालय की ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए कलेक्टर ने स्कूल भवन की जर्जर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय का वर्तमान भवन अपनी आयु पूरी कर चुका है और इसे रिनोवेशन की आवश्यकता है। कलेक्टर ने बताया कि विद्यालय के लिए नवीन भवन निर्माण का प्रस्ताव शासन स्तर पर भेजा जाएगा। 

 शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव न केवल जिले का एक प्रमुख शैक्षणिक संस्थान है, बल्कि यह क्षेत्र की शैक्षिक धरोहर का भी प्रतीक है। लगभग एक सदी पुराना यह विद्यालय कई विद्यार्थियों की शिक्षा का केंद्र रहा है। कलेक्टर ने विद्यालय भवन की खस्ताहाल स्थिति पर चिंता जताई।

उन्होंने कहा, 100 साल पुराने इस भवन को सुरक्षित और आधुनिक बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। यह केवल एक स्कूल नहीं, बल्कि हमारे जिले की ऐतिहासिक संपत्ति भी है। कलेक्टर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि विद्यालय के रिनोवेशन और नए भवन निर्माण के लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि नवीनीकरण कार्य जल्द शुरू कराने की कोशिश होगी।


अन्य पोस्ट