कोण्डागांव

कोण्डागांव, 19 दिसंबर। जिला मुख्यालय कोण्डागांव के महात्मा गांधी वार्ड स्थित सतनाम भवन में गुरु घासीदास जी की 268वीं जयंती के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सामाजिक प्रतीक जैतखंभ में पूजा-अर्चना के साथ हुई। इसके बाद विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले नगर के गणमान्य सामाजिक जनों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक लता उसेंडी, वार्ड पार्षद लक्ष्मी ध्रुव, समाज संरक्षक राधा कृष्ण बंजारे, समाज संयोजक जयकिशन मारकंडे, पंचूराम सागर और सामाजिक कार्यकर्ता भूपेश तिवारी उपस्थित रहे। विधायक लता उसेंडी ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने गुरु घासीदास जी की विरासत को बढ़ावा देने के लिए उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उन्होंने गिरौदपुरी में 51 मीटर ऊंचे जैतखंभ के निर्माण को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की बड़ी उपलब्धि बताया। विधायक ने सतनाम भवन की बाउंड्री वॉल निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा भी की।
मंचीय कार्यक्रम के बाद कोण्डागांव नगर के मुख्य मार्गों पर जैतखंभ और गुरु घासीदास जी की झांकी के साथ एक भव्य रैली निकाली गई। रैली की शुरुआत सतनाम भवन से हुई, जिसे पंथी नृत्य दल ने नृत्य प्रदर्शन के साथ नेतृत्व किया। इस रैली में समाज की महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
रैली रायपुर नाका, जयस्तंभ चौक, बस स्टैंड और चौपाटी मैदान से होते हुए सतनाम भवन पर संपन्न हुई। कार्यक्रम ने सामाजिक एकता और गुरु घासीदास जी के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया। उपस्थित अतिथियों ने गुरु घासीदास जी की शिक्षाओं पर चलने और सामाजिक समरसता को मजबूत करने का आह्वान किया। इस आयोजन ने कोण्डागांव में उत्साह और भक्ति का माहौल पैदा किया।