कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 18 दिसंबर। जिला मुख्यालय कोण्डागांव के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरु घासीदास जी की 268वीं जयंती के अवसर पर 18 दिसंबर को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस आयोजन में नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, कोण्डागांव कलेक्टर कुणाल दुदावत, सर्व समाज जिला अध्यक्ष धंसराज टंडन, सतनामी समाज संरक्षक लखमू राम टंडन, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा, जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई सहित कई गणमान्य जनप्रतिनिधि, स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी, शिक्षक, और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु घासीदास जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ हुआ। इसके बाद उपस्थित अतिथियों ने गुरु घासीदास जी के जीवन और उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बच्चों से गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग पर चलने और उनके मंखे मंखे एक समान के सिद्धांत को जीवन में अपनाने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने पंथी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसे सभी ने सराहा। इसके साथ ही, सांस्कृतिक कार्यक्रम और राज्य सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित क्विज प्रतियोगिता, निबंध लेखन, और अन्य गतिविधियों का आयोजन भी स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कहा कि जिले के सभी स्कूलों और छात्रावासों में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि बच्चों को गुरु घासीदास जी के जीवन और उनके शिक्षाओं के बारे में जानकारी दी जा सके।
उन्होंने कहा, गुरु घासीदास जी का संदेश, मंखे मंखे एक समान मानवता को एकजुट करने का आधार है। उनके द्वारा बताए गए 7 सिद्धांतों को आज बच्चों को बताया गया, जिससे वे समानता और सदाचार के महत्व को समझ सकें। कार्यक्रम के सफल आयोजन ने बच्चों और उपस्थित जनसमूह को गुरु घासीदास जी के जीवन मूल्यों से प्रेरित किया और सामाजिक समानता एवं सद्भाव के संदेश को व्यापक रूप से फैलाया।