कोण्डागांव

अडक़ाछेपड़ा स्कूल में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा
18-Dec-2024 9:44 PM
अडक़ाछेपड़ा स्कूल में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा

स्कूल में छोड़ी शराब की खाली बोतलें, चोरी और आगजनी जैसी घटना भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 18 दिसंबर। कोण्डागांव के कलेक्टर कार्यालय के पास स्थित अडक़ाछेपड़ा वार्ड के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला इन दिनों असामाजिक गतिविधियों का केंद्र बन गया है। स्कूल परिसर में छुट्टी के बाद असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होता है, जो नशाखोरी और अन्य अवांछित गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। 

अडक़ाछेपड़ा प्राथमिक शाला के प्रधानाध्यापक जयप्रकाश यादव ने बताया कि स्कूल के आसपास रहने वाले असामाजिक तत्व छुट्टी के बाद स्कूल परिसर में घुसकर शराब पीने, खिड़कियों को तोडऩे, पर्दों को नुकसान पहुंचाने और बिजली के तारों को काटकर ले जाने जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं।

उन्होंने कहा कि बीती रात स्कूल परिसर में शराब की खाली बोतलें पाई गईं, जो इन गतिविधियों का प्रमाण हैं। स्कूल में तोडफ़ोड़ की घटनाओं के अलावा, संपत्ति को आगजनी से भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इससे स्कूल की संपत्ति और शिक्षण वातावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

 प्रधानाध्यापक जयप्रकाश यादव ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं। उन्होंने सीएसी (क्लस्टर एकेडमिक कोऑर्डिनेटर) के माध्यम से अधिकारियों तक मामले को पहुंचाया, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

 उन्होंने बताया कि इस बार सीएसी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनके कॉल का जवाब नहीं मिला। स्कूल प्रशासन ने मांग की है कि स्थानीय प्रशासन जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान निकाले और स्कूल परिसर को असामाजिक तत्वों से सुरक्षित बनाए।


अन्य पोस्ट