कोण्डागांव
सुशासन के एक वर्ष पर नगर सेना ने चलाया स्वच्छता अभियान
18-Dec-2024 9:43 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 18 दिसंबर। छत्तीसगढ़ सरकार के सुशासन का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में कोण्डागांव की नगर सेना ने स्वच्छता अभियान के तहत शहर के प्रमुख स्थलों की सफाई का बीड़ा उठाया।
नगर सेना के एएसआई भान सिंह मार्को ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार, कोण्डागांव नगर के बस स्टैंड और विकास नगर स्थित मैत्री बाग गार्डन में स्वच्छता अभियान चलाया गया। नगर सेना के जवानों ने श्रमदान करते हुए इन स्थलों की सफाई की और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
अभियान के अगले चरण में नगर के नारंगी नदी घाट पर स्थित मुक्तिधाम में सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत मुक्तिधाम और आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे