कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 18 दिसंबर। हिट एंड रन मामलों के संबंध में मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई।
उत्तरा कुमार कश्यप प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव की अध्यक्षता एवं उपस्थिति में मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक कोण्डागांव तथा नारायणपुर का वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई। जिसमें हिट एण्ड रन के संबंध में जिला- कोण्डागांव /नारायणपुर के अज्ञात वाहनों से सडक़ दुर्घटनाओं से कई व्यक्तियों की मृत्यु तथा घायल होने के संबंध में पीडि़त पक्षकार की और से क्लेम कम्पनसेशन में क्षतिपूर्ति के लिए आवेदन पेश करने की प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित करने एवं एक्सीडेंट के परिणामस्वरूप हुई मृत्यु अथवा गंभीर चोट के लिए कम्पनसेशन निर्धारित करने और पीडि़त पक्ष को क्षतिपूर्ति प्रदान करने के लिए आवेदन पुलिस थाना एवं यातायात परिवहन विभाग से एफआईआर प्रथम सूचना रिपोर्ट से संबंधित दस्तावेज तैयार कर एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत कर कार्यवाही कर मुआवजा राशि दिलाये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
इस दौरान गायत्री साय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव, काशी प्रसाद मरकाम उप.पुलिस अधीक्षक (अजाक) कोण्डागांव, कलेक्टर ऑफिस नारायणपुर से आर. मेश्राम स्टेनो, रितेश श्रीवास्तव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अधीक्षक बेनूर जिला नारायणपुर से उपस्थित थे।