कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 दिसंबर। कोण्डागांव में 16 दिसंबर को युवा कांग्रेस ने कार्यकारी जिलाध्यक्ष कपिलकांत नाग के नेतृत्व में कलेक्टर कुणाल दुदावत को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में प्रदेश में बढ़ते नशे के कारोबार, चाकूबाजी की घटनाओं, महिलाओं के साथ अत्याचार, युवाओं को रोजगार के अवसर, और किसानों की धान खरीदी में हो रही समस्याओं को लेकर प्रभावी कदम उठाने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष झुमुकलाल दीवान समिति कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
कपिलकांत नाग ने कहा कि नशे का कारोबार लगातार बढ़ रहा है, जिससे युवा पीढ़ी प्रभावित हो रही है। चाकूबाजी और हिंसात्मक घटनाओं में भी वृद्धि हो रही है, जिससे प्रदेश का माहौल असुरक्षित हो गया है। महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध और अत्याचार पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने प्रशासन से इन घटनाओं पर तत्काल अंकुश लगाने की अपील की।
ज्ञापन में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने और किसानों को धान खरीदी में हो रही समस्याओं का समाधान करने की भी मांग की गई। किसानों को धान बेचने में आ रही परेशानियां सरकार की नीतियों पर सवाल खड़ा कर रही हैं।
युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो वे व्यापक स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।