कोण्डागांव

आयुष मेला का सैकड़ों ने उठाया लाभ, आयुष काढ़ा भी पिलाया
17-Dec-2024 10:12 PM
आयुष मेला का सैकड़ों ने उठाया लाभ, आयुष काढ़ा भी पिलाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 17 दिसंबर। आयुष स्पेशलिटी क्लिनिक कोंडागांव द्वारा मर्दापाल साप्ताहिक बाजार स्थल में विकासखंड स्तरीय एक दिवसीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य रेशमा दीवान, सरपंच मर्दापाल महेंद्र पात्र, उप सरपंच घनेन्द्र ठाकुर एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक की उपस्थिति में आयुष स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ हुआ।

 स्वास्थ्य मेला में मौसमी रोगों सहित वात रोग, उदर रोग, चर्म रोग, बवासीर, एनीमिया आदि के 421 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आयुर्वेद उपचार एवं औषधि वितरण किया गया। मौसमी रोगों से बचाव हेतु सभी को आयुष काढ़ा भी पिलाया गया।

वर्तमान में आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं आयुष विभाग छग द्वारा संचालित देश का प्रकृति परीक्षण अभियान के अंतर्गत 100 से भी अधिक ग्रामीणों का प्रकृति परीक्षण कर उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वस्थ जीवन शैली के उपाय बताए गए।  शिविर प्रभारी डॉ. चंद्रभान वर्मा एवं डॉ. मधुसूदन भारती डॉ. बलराम दास डॉ. राजेश दुबे डॉ. संजय चौधरी डॉ. विश्वरंजन साहू एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।


अन्य पोस्ट