कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 दिसंबर। जिला मुख्यालय कोण्डागांव के विकास नगर स्थित स्टेडियम मैदान में आयोजित स्व. जितेंद्र सिंह स्मृति अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता का रोमांचक समापन 15 दिसंबर को हुआ। प्रतियोगिता का निर्णायक फाइनल मुकाबला रामकृष्ण मिशन नारायणपुर और सोनाबेड़ा ओडिशा की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें नारायणपुर ने 2-0 से शानदार जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की।
प्रतियोगिता में देशभर के 16 राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया था। फाइनल मैच में खेल का स्तर अत्यंत ऊंचा रहा, जिसमें सोनाबेड़ा की टीम को एक रेड कार्ड भी मिला। विजेता टीम रामकृष्ण मिशन नारायणपुर को एक लाख रुपए नगद और ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि उपविजेता सोनाबेड़ा टीम को 50 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया। इस दौरान खिलाडिय़ों को विभिन्न व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिए गए, जिनमें बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट डिफेंडर और मैन ऑफ द मैच शामिल थे। कार्यक्रम के अंतिम चरण में नगर पालिका उपाध्यक्ष और जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष जसकेतु उसेंडी उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।