कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 16 दिसंबर। सोमवार दोपहर जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही महेंद्रा ट्रेवल्स की बस विश्रामपुरी से दुधवा जाने वाली मार्ग साईमुंडा के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई और सामने से आ रही ट्रक से भिडं़त हो गई।
बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में 15 लोग घायल हो गए, वहीं 2 की हालात गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को कांकेर जिला अस्पताल भेजा गया।
ज्ञात हो कि केशकाल घाट में निर्माण कार्य शुरू होने के कारण जगदलपुर से रायपुर जाने वाली सभी भारी वाहन व बसों के लिए डायवर्ट रूट बनाया गया है। इन दिनों डायवर्ट रूट की हालात बहुत ही खराब हो गई है, बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गया है।
आज दोपहर में जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही बस विश्रामपुरी से होते हुए काँकेर जा रही थी। लेकिन इसी बीच साईमुंडा घाट में महेंद्रा ट्रेवल्स की बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई और सामने से आ रही ट्रक में जा टकराई।
बताया जा रहा है कि बस में 50 से अधिक लोग सवार थे, वहीं इस दुर्घटना में 15 लोग घायल हो हुए। सभी घायलों का दुधवा में प्राथमिक उपचार के बाद कांकेर जिला अस्पताल भेजा गया।
इधर, घटना की जानकारी लगते ही विश्रामपुरी पुलिस व दुधवा पुलिस घटना स्थल पहुंच कर जांच में जुटी है। बताया जा रहा है महेंद्र ट्रेवल्स का चालक पहली बार डायवर्ट रूट में गया हुआ था, उसे मोड़ो का अंदाजा नहीं था, इसीलिए दुर्घटना होने की जानकारी मिल रही है । फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।