कोण्डागांव

केशकाल विधायक को दी जन्मदिन की बधाई
15-Dec-2024 10:01 PM
केशकाल विधायक को दी जन्मदिन की बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 15 दिसंबर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला कोण्डागांव के विकास खण्ड केशकाल बड़ेराजपुर फरसगांव के सहायक शिक्षक समग्र शिक्षकों ने केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम को जन्म दिन की बधाई दी गई। साथ ही  सहायक शिक्षकों की पदोन्नति प्रधान अध्यापक के लिए काउंसलिंग 2 एवं 3 दिसंबर को प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है किंतु नियुक्ति आदेश अभी तक जारी नहीं किया गया है जिसे जारी करवाने के लिए निवेदन किया। विधायक के द्वारा समुचित निराकरण का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शंकर लाल नेताम के नेतृत्व में देवेन्द्र कुपाल ब्लाक अध्यक्ष केशकाल मेषराम सेन जिला सह सचिव प्रेमलाल यादव ब्लाक प्रवक्ता तरुण ठाकुर ब्लाक कोषाध्यक्ष कृष्णा कुंजाम ब्लाक संयोजक कृष्ण कुमार नाग रविशंकर माला उतरा मरकाम योगेन्द्र यादव राजेन्द्र नेताम ओमप्रकाश ठाकुर श्रीमती वेदवती मरकाम नरबाई मरकाम सुनीता नेताम ललेश्वरी ठाकुर उर्मिला नेताम मेहतरीन नेताम हेमकुमारी पाण्डे प्रिती वैष्णव ,संताराम नाग एवं समस्त पदाधिकारी एवं शिक्षक साथी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट