कोण्डागांव

ट्रक की चपेट में छात्रा गंभीर
15-Dec-2024 10:00 PM
ट्रक की चपेट में छात्रा गंभीर

कोंडागांव, 15 दिसंबर। कोण्डागांव जिला के फरसगांव थाना अंतर्गत शनिवार को नेशनल हाईवे-30 पर झूलानाडीही के पास एक सडक़ हादसे में 16 वर्षीय छात्रा घायल हो गई।

यह हादसा तब हुआ, जब पाटला गांव निवासी दिव्यांशा नेताम पिता बुधुराम नेताम, साइकिल पर सवार होकर स्कूल जा रही थी। तभी रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। 

घटना के बाद घायल छात्रा को तुरंत फरसगांव अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटे होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल कोण्डागांव रेफर कर दिया गया।

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन बाद में खुद को फरसगांव पुलिस के पास थाने में सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।


अन्य पोस्ट