कोण्डागांव

प्राथमिक शाला डोंगरी गुड़ा में बैगलेस डे, कई कार्यक्रम
14-Dec-2024 9:54 PM
प्राथमिक शाला डोंगरी गुड़ा में बैगलेस डे, कई कार्यक्रम

कोंडागांव, 14 दिसंबर। प्राथमिक शाला डोंगरी गुड़ा में दीपिका मसराम प्रधान अध्यापक एवं शाला के अन्य शिक्षकों की मदद से शाला स्तर पर बच्चों के उत्साह वर्धन हेतु शनिवार को बैगलेस डे पर जलेबी दौड़, बोरा दौड़, एवं घड़ा दौड़ का आयोजन किया गया।

बच्चों ने उत्साहित होकर जलेबी दौड़ का आनंद लिया, तत्पश्चात बच्चों के द्वारा नृत्य की भी प्रस्तुति दी। शिक्षकों ने भी इसका आंनद लिया।

इससे पहले बच्चों के द्वारा भाषा उत्सव कार्यक्रम किया गया था, जिसमें बच्चों ने कविता, गीत, कहानी,का पठन किया एवं अन्य गतिविधियां भी की, और सुशासन पत्र कार्यक्रम में मेहंदी, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, पोस्टर आदि गतिविधियों में शामिल होकर शाला स्तर के इस छोटे -छोटे कार्यक्रम को सफल बनाया।


अन्य पोस्ट