कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 13 दिसंबर। शास.आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोंडागांव की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर 6 से 12 दिसंबर तक ग्राम पंचायत करंजी में प्राचार्य तिलकचंद्र देवांगन की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम अधिकारी अनिक्षा अंचल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था।
शिविर का समापन कार्यक्रम 12 दिसंबर को मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच हिम्लेश्वरी बघेल, विशिष्ट अतिथि उपसरपंच डीकेश्वर कोर्राम, ग्राम पंच भरत लाल बघेल , आर के जैन पूर्व राज्य एनएसएस अधिकारी ,योग प्रशिक्षक श्री लच्छिंदर पोयम रहे। इस अवसर पर लक्ष्य गीत का गायन कर स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन अर्चन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
अतिथियों के स्वागत पश्चात उनका आशीर्वचन स्वयं सेवकों को प्राप्त हुआ। प्राचार्य कन्या महाविद्यालय कोंडागांव द्वारा ग्राम पंचायत करंजी के समस्त ग्रामवासियों को धन्यवाद ज्ञापित कर सात दिवसीय विशेष शिविर में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए इसी प्रकार से स्वयंसेवकों को एकजुट होकर रहने और निरंतर आगे बढऩे की सलाह दी गई।
श्री जैन ने बताया कि युवा राष्ट्र का निर्माण करते हैं। स्वयंसेवकों की कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्हें इस कार्य के लिए बधाई दी गई।
ग्राम के पंच ने कहा कि इस प्रकार के शिविर से ग्राम का विकास होता है, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी आके अपनी विभागीय जानकारी साझा करते हैं।
ग्राम सरपंच ने कहा कि ऐसा शिविर ग्राम करंजी में लगना हमारे लिए सौभाग्य की बात है शिविरार्थी यहां पधारे और अनेक जागरूकता कार्य किए इसके लिए स्वयं सेवकों को बधाई दिया और भविष्य में करंजी में शिविर लगाने के लिए आमंत्रित किया। कार्यक्रम अधिकारी अनिक्षा अंचल एवं महादलनायक अवंतिका देवांगन द्वारा शिविर प्रतिवेदन पढ़ा गया और प्रतिवेदन की एक प्रति ग्राम पंचायत को सौंपा गया।
संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात कैंप फायर किया गया, जिसमें महाविद्यालय के स्टाफ सरिता तारम, उमेश कुमार नेताम, महेंदर सिंह, शारदा मरकाम, डॉ. अरुण कुमार दिवाकर, सदानंद सोनी, गायत्री वर्मा, अंकिता वर्मा ,कोमल साहू ,जिला संगठक शशिभूषण कन्नौजे , गुण्डाधुर महाविद्यालय के स्वयंसेवक कन्या महाविद्यालय की छात्राएं एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।