कोण्डागांव

कोण्डागांव, 13 दिसंबर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़े बेंदरी में केबीसी की तर्ज पर सुशासन दिवस पर आधारित क्विज प्रतियोगिता आयोजित किया गया।
विद्यालय के प्रचार्य शिवकुमार तिवारी के संरक्षण में एवं व्याख्याता अंकित गुप्ता के सफल नेतृत्व में विद्यालय स्तर पर सुशासन पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन डिजिटल प्रणाली का उपयोग करते हुए केबीसी की तर्ज पर कराया गया। ज्ञात हो कि शासन के निर्देशअनुसार सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर सुशासन पर क्विज प्रतियोगिता आयोजन किया गया।
विद्यालय के शिक्षक अंकित गुप्ता ने बताया कि पहले विद्यालय स्तर पर मौखिक परीक्षा की गई उसमें चयनित सर्वश्रेष्ठ दो विद्यार्थी अरविंद कोरार्म एवं विशाखा पटेल के साथ प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के द्वारा 12 प्रश्नों का लगातार सही जवाब दिया गया। इस प्रतियोगिता में शासन की योजना एवं पिछले एक वर्ष की गतिविधि से संबंधित प्रश्न पूछे गए।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक अली बख्श शेख, सरिता मांझी ,कुंती नेताम, खोगेंद्र प्रकाश नाग, निर्मल कुमार सिन्हा, तिलकराम मांडवी ,उत्तरा साहू, राजकुमार तिग्गा, कल्पना पैकरा, रूपाली शुक्ला ,शोभीराम नेेताम , वंदन भोय एवं विद्यालयीन कर्मचारी अमजद पोयम ,दीपक ध्रुव ,भुनेश्वर सूर्यवंशी ने अपना योगदान प्रदान किया।