कोण्डागांव

कोंडागांव, 12 दिसंबर। विधायक व बस्तर प्राधिकरण उपाध्यक्ष लता उसेण्डी के प्रस्ताव पर कोंडागांव विधानसभा के 67 विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 370 .00 लाख की स्वीकृति दी गई है।
इन पूंजीगत परिसंपत्तियों के निर्माण का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र को विकास के पथ से जोड़ कर मूलभूत सुविधा पहुंचाना है। भौगोलिक दृष्टि से छत्तीसगढ़ ग्रामीण बाहुलता के राज्य है। इन पूँजीगत परिसंपत्तियों के स्वीकृति से प्रदेश की भाजपा सरकार राज्य केअंतिम छोर पर निवास रत लोगों तक विकास गाथा को चरितार्थ को साकार कर रही है। इन निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत आम के लिए आवागमन सुगम होगा तो वहीं ग्रामीणों क्षेत्रों में रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। ग्रामीण क्षेत्र में विकास के कड़ी से राज्य विकसित होगा।
कोंडागांव जिले के आम नागरिकों तक शासन के विकास योजनाओं को पहुंचाने के उद्देश्य से विधायक लता उसेण्डी के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री सचिवालय (प्राधिकरण प्रकोष्ठ)ने 9 दिसम्बर को 370.00 लाख रुपये के निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी गई।