कोण्डागांव

संकुल स्तरीय खेल स्पर्धा, बुनागांव-आलवाड़ को ऑल ओवर चैंपियन का खिताब
13-Dec-2024 9:37 AM
संकुल स्तरीय खेल स्पर्धा,  बुनागांव-आलवाड़ को ऑल ओवर चैंपियन का खिताब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 12 दिसम्बर। विकासखंड कोंडागांव अंतर्गत संकुल केंद्र बुनागाँव में तीन दिवसीय संकुल स्तरीय शारीरिक बौद्धिक एवं सांस्कृतिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न हुआ।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य खेमचंद नेताम, विशिष्ट अतिथि सरपंच पंचमी कौशिक, जनपद सदस्य दिनेश कोर्राम और जनप्रतिनिधियों ने विजेता प्रतिभागियों को ईनाम वितरण किया।

प्रतियोगिता के सभी विधाओं में बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले जनपद प्राथमिक शाला बुनागांव और उच्च प्राथमिक शाला आलवाड़ को ऑल ओवर चैंपियन का खिताब दिया गया। यह ट्रॉफी भूतपूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष स्वर्गीय नरेंद्र नेताम की स्मृति में उनके भाई संतोष नेताम के द्वारा प्रदाय किया गया।

मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल हमारे जीवन में अति आवश्यक है जिससे तन और मन  हमेशा स्वस्थ रहता है,हमें हार और जीत के लिए नहीं अपितु खेल की भावना से खेल खेलना चाहिए।

बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें बस्तरिया पारंपरिक परिधान में बच्चों का सुवा ,रेला नृत्य प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा।

संकुल समन्वयक धरम देवांगन ने खेलों का जीवन में महत्व को बताया, साथ ही सफलता पूर्वक बेहतर खेल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।


अन्य पोस्ट