कोण्डागांव

माँ दंतेश्वरी मक्का प्रसंस्करण व विपणन सह. समिति का वार्षिक साधारण सम्मेलन
13-Dec-2024 9:36 AM
माँ दंतेश्वरी मक्का प्रसंस्करण व विपणन सह. समिति का वार्षिक साधारण सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 12 दिसम्बर। कोण्डागांव जिले में माँ दंतेश्वरी मक्का प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी समिति मर्या., कोण्डागांव द्वारा 80 केएलपीडी क्षमता के इथेनॉल संयंत्र की स्थापना की जा रही है, जिसका 11 दिसम्बर को वार्षिक साधारण सम्मेलन का आयोजन हुआ।

इस संस्था में 45000 किसान अंशधारक सदस्य हैं। वार्षिक साधारण सम्मेलन में संस्था से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर सर्वसम्मति से निर्णय लिए गये।

संस्था के प्रबंध संचालक विकास खन्ना द्वारा किसानों को शीघ्र ही तकनीकी एवं वैधानिक लाइसेंस की अनुमति प्राप्त होने के पश्चात मक्का खरीदी एवं कारखाना प्रारंभ किए जाने का आश्वासन दिया गया। वार्षिक साधारण सम्मेलन में संस्था के महाप्रबंधक सत्यनारायण शुक्ल एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं अंशधारक किसान उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट