कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 12 दिसंबर। शिवप्रकाश त्रिपाठी, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी कोण्डागांव एवं सुरेन्द्र कुमार भट्ट प्रतिधारक अधिवक्ता प्रबंध कार्यालय कोण्डागांव के द्वारा ग्राम कंरजी में आदर्श कन्या महाविद्यालय कोण्डागांव के द्वारा एन.एस.एस कैम्प में विधिक सारक्षता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी द्वारा उपस्थित छात्राओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकारी के बारे में जानकारी देते हुए लंैगिंग अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 (पॉक्सो एक्ट) , साईबर काईम, मोबाईल से होने वाले अपराध जैसे फॉड कॉल, अश्लील फोटो वायरल करने वाले के खिलाफ दण्डीय अपराध व आगामी 14.12.2024 नेशनल लोक अदालत के बारे में जानकारी गई।
इस अवसर पर आदर्श कन्या महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी अनिक्षा अंचल सोनी, उमेश कुमार नेताम, गायत्री वर्मा, विवेक कश्यप अधिकार मित्र एवं शिक्षकगण उपस्थित।